राजनीति

भाजपा प्रत्यासी रामनारायण देवांगन ने विभिन्न वार्डो में प्रचार कर मांगा जनता का समर्थन

भाजपा की सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में घोषणा पत्र जारी, किए 20 बड़े वादे

बिलाईगढ़ – नगर पंचायत अध्यक्ष पद से भाजपा प्रत्याशी रामनारायण देवांगन और उनके समर्थकों ने विभिन्न वार्डो में प्रचार किया। उन्होंने नगर पंचायत के विकास के एजेंडे को लेकर नगर पंचायत वासियों से अपना से समर्थन मांगा। प्रचार के दौरान रामनारायण देवांगन ने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो कस्बे की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे और नगर पंचायत बिलाईगढ़ में चौमुखी विकास करेंगे।

भाजपा प्रत्यासी रामनारायण देवांगन ने आगे बताया कि हमारी भाजपा की सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया है । जिसमे 20 बड़े वादे किए है। जिसमे जिनमें खास तौर से नजूल भूमि पट्टा धारको को भूमि स्वामी बनाना, प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, पीएम आवास योजना के तहत राशि देने और यूपीएससी मेंस पास करने वालों को 1 लाख रुपए की मदद देने की बात की गई है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का नाम ‘अटल विश्वास पत्र’ रखा है।

भाजपा ने किये यह वादे

नजूल भूमि और पट्टा धारकों को भूमि स्वामी बनाना।

प्रधानमंत्री आवास योजना को तीन लाख लोगों तक पहुंचाना।

जिनके पास पट्टा है और जो समेकित कर और बिजली बिल अदा करते हैं, उन्हें आवास बनाने के लिए पात्रता दी जाएगी।

महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर 25% प्रॉपर्टी टैक्स में छूट।

संपत्ति टैक्स समय से पहले जमा करने पर 10% की छूट।

महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स की सुविधा का विस्तार।

हर नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापना।

इससे यूपीएससी मेंस पास करने वालों को 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

हर नगरीय निकाय के व्यवसायिक केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं।

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा।

स्ट्रीट वेंडर्स को 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता।

स्मार्ट वेंडिंग जोन और फूड स्ट्रीट की स्थापना।

फ्री सैनिटरी पैड की व्यवस्था छात्रों के लिए।

स्व सहायता समूहों के लिए बर्तन बैंक की स्थापना।

महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत ढाई लाख रुपये तक का ऋण।

नल-जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पानी की टंकियां बनाई जाएंगी।

सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाने के लिए स्क्रीनिंग केंद्रों की स्थापना।

गोकुल नगर का निर्माण गोवंश संरक्षण के लिए।
सभी नगर निगम क्षेत्रों में पार्किंग सुविधाओं का व्यवस्थित इंतजाम।

Related Articles

Back to top button