भाजपा से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से डॉ. दिनेश जांगड़े , 12 से लक्ष्मी साहू व 9 से संजय भूषण पाण्डये ने किया नामांकन दाखिल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 हेतु भारतीय जनता पार्टी कि ओर से कोसमकुंडा निवासी डॉ. दिनेश जांगड़े, क्षेत्र क्रमांक 12 से लक्ष्मी साहू व क्षेत्र क्रमांक 9 से संजय भूषण पाण्डये ने भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल के नेतृत्व व अपने वरिष्ट नेता कार्यकर्ताओ तथा समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। वही डॉ. दिनेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी जांजगीर लोकसभा के सह संयोजक, विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र 2023 के विधायक प्रत्याशी भी रहे है तथा भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य हैं वही डॉ. दिनेश जांगड़े ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि पार्टी ने जिस आशा विश्वास तथा भरोसा के साथ उनको जिला सदस्य का टिकट दिया है उनको प्रत्यासी बनाया है वे पुरी निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र का विकास करेंगे उन्होंने क्षेत्र की जनता जनार्दन से समर्थन मांगते हुए कहा कि विकास जनकल्याण और पारदर्शिता को ही प्राथमिकता देंगे । इस मोके पर मंडल स्तर तथा जिला स्तर के पदाधिकारी मौजुद रहे। चुनाव प्रचार को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है ।
इस अवसर पर जगन्नाथ केशरवानी, भुवन लाल मिश्रा, मनोज जायसवाल, सतीश रात्रे, अरुण यादव, दीपक साहू, सत्येंद्र बरगाह, मनोज मिश्रा, नयन बिहार, गुडसागर साहू , उमेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, धीरज जांगड़े, अशोक साहू, कोमल पटेल सहित समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।