छत्तीसगढ़

गुरु पूर्णिमा महापर्व पर विशेष आयोजन।

बिलाईगढ़ – ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में गुरु पूर्णिमा का महापर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा । प्राप्त समाचार के अनुसार गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु महापर्व बड़े श्रद्धा भक्ति एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसकी व्यापक तैयारियां गुरु भाइयों एवम बहनों के द्वारा किया जा रहा है। परम पूज्य गुरुदेव महा अघोरी रौद्र बाबा जी का दरबार प्रत्येक रविवार को लगता है और इत्तेफाक से इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का महापर्व भी रविवार को ही मनाया जाएगा जिसमें बड़े तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक यह आयोजन गुरु भाइयों के तरफ से आयोजित किया गया है। जिसमें गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ,गुरु ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए, गुरु महिमा का बखान करते हुए परम पूज्य गुरुदेव का मान ,सम्मान ,आरती पूजन एवं चरण वंदन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button