महाविद्यालय बिलाईगढ़ के एन.एस.एस सेवको का एक दिवसीय शिविर कारीपाट में संपन्न ।
बिलाईगढ़– शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा नियमित गतिविधि के अनुक्रम में संस्था के गोदग्राम कारीपाट में आज 24 अक्टूबर 2024 को एक दिवसीय शिविर लगाकर प्राथमिक शाला परिसर कारीपाट, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, गांव के नालियों, गली में फैले गंदगी, हैंडपंप के कीचड़ तथा चबूतरे की साफ सफाई की गई, इस अभियान में प्राथमिक शाला के छोटे बच्चों ने महाविद्यालयीन स्वयं सेवकों के साथ मिलकर कार्य किया।
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में 80 स्वयं सेवकों को पांच समूह बनाकर सभी समूह को अलग – अलग टास्क दिया गया जिसे स्वयं सेवकों ने पूर्ण समर्पण के साथ पूरा किया। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद डडसेना ने एन. एस. एस के अपने अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया।
इस मौके पर गांव के पंच लखेश्वर साहू, प्राथमिक शाला के बघेल जी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक रेशम चौहान, अशोक मल्होत्रा, सुमन लता राठौर, धनंजय कर्ष कर्मचारी गण बेदी बाई जगत, पवन यादव उपस्थित थे।