छत्तीसगढ़
महाविद्यालय बिलाईगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्वीप इकाई और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया ।

बिलाईगढ़-शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्वीप इकाई और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि देश में कम हो रहे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए देश भर में मतदाता जागरूकता हेतु 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है यह परम्परा 2011 से चल रही है, इस कार्यक्रम के संयोजक श्री जीवेंद्र राठौर सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कोशले सहायक प्राध्यापक हिंदी रही पंकज साहू सहायक प्राध्यापक भूगोल ने छात्रों को “वोटर हेल्पलाइन”एप की जानकारी प्रदान की।