बिलाईगढ़ की मुख्य सड़क में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे ही गड्ढे। शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं।

बिलाईगढ़ – अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के मुख्य सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभागीय मुख्यालय बिलाईगढ़ के मुख्य सड़क में जगह-जगह गड्ढे गए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है गड्ढे होने के कारण राजगीरों को आवाजही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है बिलाईगढ़ से लेकर गोविंदवन एवं दुम्हानी तक तथा बांग्लाभाटा , बांस उरकुली तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिस पर कई लोग बाइक से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं सड़क में गड्ढे पड़े लगभग एक डेढ़ महीना से अधिक का समय हो गया है, ऐसा लग रहा है मानो सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है । ऐसा नहीं है कि जवाबदारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारी इस रास्ते से गुजरते ना हो बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिए जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है । भाजपा नेता सुखदेव साहू घर के सामने, सरपंच गोविंदवन संतोष बनसबाई साहू घर के सामने, कमल इंटरप्राइजेज के सामने ,बस स्टेंड में ,रमेश इंटरप्राइजेस के सामने,जीवराखन किराना स्टोर्स के सामने ,प्राथमिक शाला बांग्लाभाटा के पास ,पुलिया के आगे बांसउरकुली में सड़क का बुरा हाल है जिस पर पैदल चलना मुश्किल है।सड़क की ऐसी दयनीय स्थिति में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का महापर्व संपन्न हो गया ,अब रक्षाबंधन का महापर्व सामने है, रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सड़के बहुत ही व्यस्त होती है।जिसमे गड्ढे होने से अनेक लोगो के चोटिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।
अभी कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सीएमओ योगेन्द्र कर्ष एवं इंजीनियर विक्रम कपूर ने खड़े होकर बांग्लाभाठा के प्राथमिक शाला के सामने गड्ढों में कुछ मात्रा में राबीश(पत्थर का चूरा पाउडर ) डलवाया था ,जिसमे एक-दो दिन में ही सड़क में फिर से गड्ढे हो गया ,लोगों का कहना है कि राबीश की जगह बोल्डर मुरूम,मिट्टी डालने से अच्छा रहता है किंतु यहां विद्वान अधिकारियों ने राबिश डलवा कर चंद मिनटों में हजारो रुपये डकार लिया। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के. के साहू से संपर्क करने पर कहा था कि अभी दो-चार दिनों में जितने भी गड्ढे हैं सब में माल डाल दिया जाएगा किंतु आज पर्यंत एक महीना से भी अधिक समय व्यतीत हो गया इनके द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया उसे पुनः संपर्क करने पर हाथ खड़े कर बोला कि एसडीओ से बात कर लो ।एसडीओ पीडब्ल्यूडी भटगांव आर के बंशोर से संपर्क करने में बताया कि अभी तत्काल में सड़क के गड्ढों को पाटा नहीं जा सकता टेंडर लगा हुआ है जब टेंडर खुलेगी नियमानुसार काम होगा , उसमें अभी समय लग सकता है।