मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ किया औचक निरीक्षण

बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश साहू सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्रही सारगढ़- बिलाईगढ़ और नन्दलाल इजारदार डी पी ऍम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ का निरीक्षण किया एवं निर्वाचन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं सी एच सी के समस्त स्टाफ को महत्वपूर्ण निर्देश दिए l वही जिले के आमजन तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अहम उद्देश्य को आम नागरिक तक विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्रही निरंतर रूप से दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्रही ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ का औचक निरीक्षण कर संस्थान पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।