राजनीति

यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है-डॉक्टर शिव डहरिया जो संविधान को बदलने का प्रयास करेगा उसे जनता स्वयं बदल देगी- शिव डहरिया

बिलाईगढ़– बिलाईगढ़ विधानसभा में आज जांजगीर चांपा के सांसद प्रत्याशी डॉ शिव कुमार डहरिया का जन आशीर्वाद यात्रा में जगह-जगह स्वागत कर लोगों ने अपार आशीर्वाद प्रदान किए। प्राप्त समाचार के अनुसार जन आशीर्वाद यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉ शिव कुमार डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करती है किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ बेरोजगारी भत्ता, धान का समर्थन मूल्य सभी वादा पूरा किया गया जबकि भाजपा के करनी और कथनी में अंतर है उनके द्वारा कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया।


उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी न्याय योजना के तहत हर साल सभी महिलाओं के खाते में एक एक लाख रुपया दिया जाएगा। युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरियां विज्ञप्ति किया जायेगा ,साथ ही ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं के खाते में भी एक लाख रुपया दिया जाएगा । धान का एम एस पी बढ़ाकर ₹5000 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कर दिया जाएगा।मनरेगा का मजदूरी बढाकर ₹400 किया जाएगा ।

भाजपा के द्वारा बोला जाता है कि अबकी बार 400 पर फिर संविधान पर वार ।

बाबासाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाए संविधान से सभी समानता का अधिकार प्राप्त है,मौलिक और मूलभूत अधिकार प्राप्त है सभी प्रकार के अधिकार प्राप्त है संविधान रहने से सभी के अधिकार सुरक्षित रहेंगे नहीं रहने से सभी के अधिकार खत्म हो जाएगा संविधान को बचाना है कांग्रेस पार्टी को जिताना है यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है प्रजातंत्र को बचाने का चुनाव है जो भी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने का प्रयास करेगा उसे जनता स्वयं बदल देगा।मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि आगामी 7 मई को तीन नंबर पर बटन दबाकर पंजा छाप को भारी मतों से जिताना है और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है। जन आशीर्वाद यात्रा बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के नेतृत्व ग्राम टुंडरी, नगरदा, पचरी ,पंडरी पानी,सलीहा, धनसिर में संपन्न हुआ जहा कार्यकर्ताओं के अलावा लोगो का हुजूम देखने को मिला सभी ने दोनो हाथ उठाकर डहरिया को समर्थन दिए ।

आज प्रमुख रूप से अरुण मालाकार,गोपाल पांडे,प्राण लहरे,पार्वती, छत्रसाल साहू,अशोक सिंघानिया,राजू अग्रवाल,दीपक टंडन,नेमीचंद केसरवानी,नलकुमार पटेल,सहसराम,रामशंकर साहू ,बागसराम,सोहन जसवानी,खगेश्वर वैष्णव, हर नारायण साहू,प्रवेश दुबे,राजा अग्रवाल, उग्रेश दुबे,देव नारायण कुलदीप, हेम लाल साहू,सारधा पटेल,कौशल साहू,किशोर निराला ,हरिहर साहू,पुनीराम ,हरिराम पटेल,शत्रुघ्न जायसवाल, शैलेन्द्र देवांगन,रिजवाना बी,शांति बंजारे, ज्योति साहू,आदि के अलावा सैकड़ों के तादात में लोग जन मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
Join our Group