अन्य खबरें

युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाये: -दिनेश बंजारे

बेमेतरा – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बेमेतरा जिला अध्यक्ष राजलाल बंजारे व टीम, साजा ब्लॉक अध्यक्ष तुकाराम खांडे के की नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे युवा प्रकोष्ठ, उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विजय डहरिया, महासचिव युवा प्रकोष्ठ मनोज बंजारे, मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ मनीष रात्रे, शुभम बंजारे के आतिथ्य में के समाजजनो की उपस्थिति बैठक आयोजित कर अठगंवा कमेटी की गठन की उद्देश्य महत्व के साथ संस्था के नियमवाली व शिक्षा रोजगार सतनाम संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्यों को विस्तृत रूप से जिला अध्यक्ष राजलाल बंजारे ने अवगत कराया और साथ ही कहा समाज के लिए महीना का एक दिन और महीना के एक दिन का रोजी समाज को समर्पित करें।

ब्लॉक अध्यक्ष तुकाराम खांडे ने समाज को सही दिशा देने के लिए अच्छे विचार व चरित्रवान ईमानदार लोगों को सामाजिक कार्यों में आगे आने के लिए आह्वान किया।

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश बंजारे ने समाज में फैले कुप्रथाओं, नशापान, को खत्म करने व सतनाम संस्कृति की प्रचार के साथ ही अठगंवा कमेटी के माध्यम से प्रत्येक गांव के समाज जनों की शिक्षा रोजगार कृषि मजदूरों की वास्तविक स्थिति जानने सामाजिक सर्वे कराकर भविष्य में सामाजिक विकास के लिए काम करने की बात कही।

उपाध्यक्ष यूथ विजय डहरिया ने बताया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा समाज को एक करने के उद्देश्य से संगठन का नींव रखा समाज में शिक्षा के क्षेत्र को सुधारने व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावन छात्रों को सहयोग कर समाज के हर युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना,
आगे उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के प्रेरित किये जिससे स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर समाज को आर्थिक मजबूती प्रदान के लिये प्रेरित किया।

महासचिव यूथ मनोज बंजारे ने सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज को आर्थिक क्षति से बचने की अपील किये।(मृत्यु भोज) साथ ही कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज को आगे ले जाने के लिये एक दूसरे का सहयोग करे। आपसी भी चारा स्थापित करें।

मीडिया प्रभारी मनीष रात्रे ने बताया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का उद्देश्य वृहद है सामाजिक एकजुट का परिचायक 2.5 करोड़ का मड़वा धर्मशाला सामाजिक सहयोग के निर्माण के बाद शिक्षा के क्षेत्र में पूरे समाज के सहयोग से एडुकेशन कैम्पस ( university) की स्थापना किया जाना है जिसके लिये प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सदस्यता शुल्क के संचित राशियों से धीरे -धीरे नया रायपुर में जमीन क्रय किया जा रहा है। Education ही है जिससे आर्थिक सामाजिक राजनीति रूप से मजबूत होंगे जिसमें पूरे समाज के प्रत्येक लोगो को सहयोग किया जाना चाहिए जिससे भविष्य में समाज के युवा पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी। नवनियुक्त 8 गवां कमेटी अध्यक्षों के अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुऐ जल्द ही सभी गांव में ग्राम कमेटी गठन कर समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया।

Back to top button