खेल

युवा महोत्सव मे सलिहा के बच्चों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन।

बिलाईगढ़– सभी विकासखंडो से चयनित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागीयो ने सारंगढ़ मे आयोजित जिला स्तर के युवा महोत्सव मे अपनी कला और कौशल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला से सैकड़ो प्रतिभागी विभीन्न विधाओं मे सम्मिलित हुये थे जिसमे शासकीय हाई स्कूल सलिहा बिलाईगढ़ के यामिनी साहू ने स्वरचित कविता लेखन, लक्ष्मी नीलम विशाल एवं दिशा साहू ने हस्तशिल्प मे प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आनिया अजय ने कहानी लेखन मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं भूमिका साहू एवं श्रद्धा ने सांत्वना पुरष्कार प्राप्त किया। आगामी 12 से 14 जनवरी को होने वाली युवा महोत्सव प्रतियोगिता रायपुर मे लक्ष्मी नीलम और दिशा हस्तशिल्प् मे तथा यामिनी मौलिक कविता लेखन मे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्राचार्य हितेंद्र पाण्डे ने उक्त सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया था जो हमेशा अपने विद्यालय मे नवाचारी गतिविधियां करते रहते हैं।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिलाधीश सारंगढ़ श्री धर्मेश साहू, परियोजना अधिकारी चौहान जी, तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर के साथ सभी जिला स्तर के अधिकारी व विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी गोविंन्द अजय, रामेश्वर अजय आदि थे । कार्यक्रम के समापन पूर्व सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
छात्रों के इस उपलब्धि से विद्यालय, शिक्षकों एवं पालकों मे हर्ष है। लीलाधर प्रजापति, पूर्णचंद्र पटेल, नूतन साव , बालकराम, रविशधर दीवान, पुष्पा यदु, जयंती खम्हारी, विनोद डडसेना, लोकनाथ तांडेय, संतोष श्रीवास , योगेश साहू, जागेश्वर गहिर, छतराम, सहित सभी शिक्षकों, पालकों ने आगामी प्रतियोगिता कि शुभकामनायें दी है ।

Back to top button