छत्तीसगढ़

राजीव लोचन साहू धोबनी सरपंच निर्वाचित

बिलाईगढ़ – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत धोबनी में राजीव लोचन साहू सरपंच निर्वाचित हुई । प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत धोबनी में सरपंच पद के लिए कुल 02 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिसमे पूर्व सरपंच नान बाई साहू के पति हरिहर साहू के साथ युवा राजीव लोचन साहू का मुकाबला था, कुल 1405 मत पड़े थे, जिनमें राजीव लोचन साहू को 926 मत और हरिहर साहू को 458 मत और रिजेक्ट 21 मत पड़े थे वही राजीव लोचन साहू ने 468 वोट से बढ़त हासिल कर ग्राम पंचायत धोबनी की सरपंच निर्वाचित हुई है ज्ञात हो कि राजीव लोचन एक युवा पीढ़ी में युवा संगठन को महत्व देते हुए ग्राम विकास एवं सार्वजनिक हितो के लिए कई कार्य किया जिसके कारण उन्हें इस पंचायत निर्वाचन में सफलता प्राप्त हुई । सरपंच निर्वाचित होते हुए उन्होंने गांव में शांतिपूर्वक विजय जुलूस निकालकर सभी का अभिवादन किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल होकर खुशी का इजहार करते रहे । सरपंच बनने के बाद उन्होंने अपना जीत श्रेय गांव के युवा वर्ग, महिला वर्ग एवं सभी बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीत सुनिश्चित होना बताया तथा सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में सबका साथ सबका विकास के तहत सभी का साथ चलते हुए ग्राम पंचायत में विकास करने की बातें कहीं ।

Related Articles

Back to top button