रोड निर्माण में लापरवाही, लोक निर्माण विभाग द्वारा एक किलोमीटर निर्माण कार्य छोड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू ने किया शिकायत।
बिलाईगढ़– छत्तीसगढ़ में नए सरकार आते ही बिलाईगढ़ विधानसभा में भ्रष्टाचार का चरम सीमा बढ़ गया। इसका ताजा उदाहरण नगर पंचायत पवनीं में देखा गया है आपको बता दे कि पवनीं से अमोदी तक बन रहे 19 किलोमीटर नवीन मार्ग जिसकी लागत राशि 2695.63 लाख रुपये है , यह कार्य आदेश 18/04/2022 को हुआ था जिसकी कार्य अवधि 18 माह दिया गया था । लेकिन पवनीं से अमोदी रोड निर्माण कार्य के लिए बन रहे लागत राशि में लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार दिए गए मेमर्स मोहन पोददार अ 1 वर्ग ठेकेदार महेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ द्वारा निर्माण कार्य मे लापरवाही बरतते जा रही है ।
जिसमे पवनीं के बस स्टैंड से एक किलोमीटर दूरी तक रोड निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है जिसकी शिकायत भागवत साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ द्वारा बिलाईगढ़ अनुविभागीय अधिकारी से किया है । शिकायत में बताया गया है कि पवनी बस स्टेट से अमोदी तक पी. डब्लू. डी. के तहत कराये जा रहे रोड निर्माण कार्य में पवनी बस स्टैंड से अमोदी तक रोड़ का निर्माण किया जाना था। लेकिन तत्कालिन ठेकेदार द्वारा पवनीं से एक किलोमीटर पहले रोड निर्माण कार्य को खत्म कर दिया गया है।
इस मामले में सबंधित ठेकेदार को फोन के माध्यम से जानकारी देने पर गोलमटोल जवाब दिया जा रहा है। शिकायत में एसडीएम बिलाईगढ़ को अवगत कराया है कि पवनी बस स्टेट से अमोदी तक पीडब्लू डीके तहत कराये जा रहे रोड़ निर्माण कार्य में पवनी बस स्टैंड रोड निर्माण को एक किलोमीटर तक छोड़ दिया गया है रोड निर्माण इस्टीमेंट के अनुसार पवनी बस स्टेट तक रोड का निर्माण कराये जाने की बात कही गई है। यदि एक सप्ताह के भीतर रोड निर्माण नही कराया तो पवनी नगर वासी उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होने बात कही है।