वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू ने जनपद सदस्य के लिए हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया ।

बिलाईगढ़ – विधानसभा बिलाईगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू ने आज जनपद सदस्य के लिए हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया । प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 01 से विधानसभा बिलाईगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल साहू ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। छत्रसाल साहू के इस नामांकन रैली में जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 से हजारों समर्थक जोश खरोश के साथ शामिल हुए उनमें काफी उत्साह का वातावरण देखने को मिला। ज्ञात हो कि छत्रसाल साहू विगत तीन दशक से लगातार क्षेत्र की सेवा करते आ रहे हैं , वे सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय हैं वह 10 वर्षो तक ग्राम पंचायत टुंडरी के सरपंच एवं 10 वर्षों तक जनपद सदस्य रहकर क्षेत्र की सेवा कर चुके हैं इसके अतिरिक्त सोसायटी अध्यक्ष, राइस मिल के डायरेक्टर ,साहू समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष एवं रायपुर जिला एवं बलौदा बाजार के जिला उपाध्यक्ष साहू समाज,साथ ही अविभाजित विधानसभा कसडोल के विधायक राजकमल सिंघानिया एवं बिलाईगढ़ विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया के विधायक प्रतिनिधि पद पर अपने कर्तब्यो का बखूबी निर्वहन कर क्षेत्र की सेवा का कार्य निभाया ।
आज इनके नामांकन रैली में हजारों समर्थक ने उत्साह पूर्वक शामिल होकर जोश खरोश के साथ शामिल हुए एवम भारी मतों से जीताने का आश्वासन दिए ।आज नामांकन रैली में प्रमुख रूप से राधे पटेल, डॉ नल कुमार पटेल ,मनोज पटेल , मोहरसाय गोटिया , धरमलाल वर्मा, हर नारायण साहू , टीमन, मोहन रात्रे, दीपक रात्रे, सरजू दास महंत ,भागवत साहू, राजू वर्मा ,देवनारायण साहू, राजेंद्र साहू ,डॉ हरिराम पटेल, नंदकिशोर साहू ,सहसराम बारले ,शंकर लाल आजाद, बसंत अजगले, भागवत वर्मा, विजय वर्मा, ललहा साहू ,भोजराम साहू, सुरेश वर्मा, शिवमंगल, राजकुमार साहू, जय मंगल साहू, देवानंद कैवर्त्य, बहादुर कैवर्त्य, धीरेंद्र ,शशि कैवर्त्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।