छत्तीसगढ़

विवेकानंद स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

बिलाईगढ़ – नगर पंचायत बिलाईगढ़ के निजी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शैलेश पिस्दा , लोकनाथ रात्रे, मनीष साहू, अनिल जांगड़े उपस्थित थे।

सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियो ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करते हुए एवम देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने की बात कही। आगे कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है ,यह बच्चों की कला को निखारने का मंच है । छोटे मंच से ही बड़े कलाकार बनते हैं । स्कूली जीवन सीखने ,जानने व समझने का है ,यदि हमअपनें बच्चों को अच्छा माहौल दें तो निश्चित रूप से वह संस्कारवान बनेंगे।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा ड्रामा, नृत्य, नाटक, रिकार्डिंग डांस आदि की प्रस्तुति दी गई ,जिसमें पालकों एवं ग्रामीण जनों से खूब नगद ईनाम व तालियां बटोरी । कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा प्राचार्य भुनेश्वर धीवर, शिक्षक शिक्षिका एवं सैकड़ों की सँख्या में ग्रामीण जन व गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button