शिक्षा एवं रोजगार
महाविद्यालय बिलाईगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ।

बिलाईगढ़– शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ किया गया है। इसमें महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्रों के साथ-साथ भूतपूर्व छात्रों ने भी अपना पंजीयन कराया है। कोचिंग में पंकज साहू (सहायक प्राध्यापक भूगोल) के द्वारा यूजीसी नेट तथा सेट के प्रथम प्रश्न पत्र की तैयारी कराई जा रही है। ध्यातव्य है कि सेट परीक्षा जुलाई 2024 हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है, जबकि केंद्र स्तर पर नेट की परीक्षा प्रति छः माह में आयोजित की जाती है।