किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सरधा पटेल को मिली बड़ी जम्मेदारी, झारखंड विधानसभा चुनाव में बनाए गए प्रभारी

बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरधा पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा उन्हें झारखंड के विधानसभा चुनाव में जरमुंडी विधानसभा में विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है । इस बड़े जिम्मेदारी मिलने के बाद बिलाईगढ़ के किसान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सरधा पटेल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा, किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस संगठन इंचार्ज अखिलेश शुक्ला समेत कांग्रेस के हाई कमान का आभार व्यक्त किया है । बता दे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव में किसान कांग्रेस से चुनाव प्रभारी की सूची जारी की है जिनमें 30 लोगों को जगह मिली है जिसमें बिलाईगढ़ से सरधा पटेल का भी नाम शामिल है। सूची जारी होने के बाद सरधा पटेल ने कहा कि झारखंड चुनाव में निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बन रही है और झारखंड की जनता इस पर कांग्रेस को आशीर्वाद देगी ।