शिक्षा एवं रोजगार

शासकीय महाविद्यालय बिलाईगढ़ में आयोजित हुआ “इंवेस्टर अवेयरनेस एंड करियर ओरिएंटेड प्रोग्राम

बिलाईगढ़ – शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में छात्रों के बीच बचत एवं निवेश को बढ़ावा देने एवं विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में सेबी (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) की ओर से स्मार्ट ट्रेनर रवि आर्य को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुनीता विक्रम कोशले के अध्यक्षीय भाषण के साथ हुआ। जिसमें उन्होंने वर्तमान समय में निवेश की महत्ता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मुख्यवक्ता रवि आर्य ने बताया कि आज के इस बदलते दौर में अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमें धन की बचत करना और उसे सही जगह निवेश करना कितना आवश्यक है, उन्होंने वर्तमान समय में हो रहे ऑनलाइन ठगी एवं वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति कैसे सजग रहें, शिक्षा, खर्च का तंत्र, अर्थव्यवस्था, बचत कैसे करें, निवेश के विभिन्न तरीके, शेयर बाजार की आधारभूत जानकारी आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

इसके बाद छात्रों ने फीडबैक फॉर्म भरा और बताया कि प्रेजेंटेशन के माध्यम से एवं सरल शब्दो में प्राप्त व्याख्यान से उन्हें जटिल वित्तीय तकनीकी बातें भी प्रभावी तरीके से समझ आयी। अंत में इस सेमिनार के संयोजक पंकज साहू (सहा प्राध्यापक भूगोल) ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में जीवेंद्र कुमार राठौर (राजनीति विज्ञान), अन्नू केवरा (गणित) रंगनाथ यादव (इतिहास), दीपक कुमार कुर्रे (वनस्पति), डॉ सुमनलता राठौर (अर्थशास्त्र), कुसुम प्रधान (अंग्रेजी), नरेंद्र राकेश (भूगोल) एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम का लाभ लिया जबकि सेबी की ओर से सहयोगी के रूप में कृष्ण कुमार, महेंद्र सिन्हा एवं शिव बंजारे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button