शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में आयोजित किया गया जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत पर एक दिवसीय कार्यशाला।
बिलाईगढ़-छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय शहिद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में जनजातीय गौरव माह अंतर्गत “जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान ” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26/10/2024 को महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया जिसमें विभिन्न अतिथियों व वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवं जनजाति समाज के नायकों रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया स्वागत पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें मुख्य वक्त के रूप में रायपुर से पधारे विधि वेत्ता एवं समाज सेवी पुनेश्वर नाथ मिश्रा जी ने जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत पर व्याख्यान देते हुए कहा कि जनजाति समाज दुनिया का सबसे प्राचीन समाज है इन्होंने ही सभ्यता को सींचकर इस मुकाम तक लाया है इनके गौरवशाली इतिहास है जिन्हें दुर्भाग्य से कही पढ़ाया नहीं जाता स्वतंत्रता आंदोलन हो या फिर भारत में बाहरी आक्रमणकरी के आने पर यदि किसी समाज में प्रतिरोध सर्वप्रथम किया वो जनजाति समाज है।
इनकी अपनी एक आध्यात्मिक ऊँचाई है जिसकी कल्पना हम माता शबरी संवाद से कर सकते है अंग्रेजो ने इस समाज को हमेशा निचले स्तर का माना और इसका प्रचार किया यही कारण की लोगो में अंग्रेजों की बताई बाते असभ्यता वाली बातों विचारों का प्रचार हुआ आज जनजाति नायकों की स्वतंत्रता में भूमिका पर चर्चा नहीं होती जबकि स्वतंत्रता के असल जड़ में जनजाति समाज के नायक है उसके पश्चात शास. डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार के प्राचार्य डॉ. ए .आर .सी.जेम्स ने कहा कि जनजाति समाज कला और संस्कृति के मामले में बहुत ही समृद्धशाली समाज है ।
और दूसरे समाज के लिए प्रेरक रहे है ‘ रामनारायण देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़ ने कहा जनजाति समाज का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जनजाति नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर महाविद्यालय में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम को सफल बनाने जनजाति समाज के बारे में लोगों चेतना जगाने का भरपूर कोशिश किया कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल प्रदान कर विदाई दी गई।
इस कार्यशाला में भूमिका कथाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़ श्री राजेंद्र सिंह दीवान प्रपौत्र शहीद वीर नारायण सिंह, श्री राम नारायण देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़, श्री लखेश्वर प्रसाद जी पार्षद बिलाईगढ़, डॉ. ए.आर. सी .जेम्स प्राचार्य शास .डी. के. महाविद्यालय बलौदाबाजार, श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा की विधिवेत्ता एवं समाजसेवी , श्री पुष्पेंद्र साहू जी अधिवक्ता कसडोल , संस्था के प्राचार्य डॉ.सुनीता विक्रम कोसले , जीवेंद्र कुमार राठौर कार्यक्रम के संयोजक एवं तुलेश्वर सिंह ध्रुव कार्यक्रम के सह संयोजक महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।