शिक्षा और रोजगार के बदले युवाओं को शराब की सौगात देना न केवल उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है…….. बल्कि यह हमारे महान संतों एवं वीर शहीद की धरती का भी अपमान है।…….. तरुण खटकर

बलौदाबाज़ार भाटापारा – सोशल एक्टिविस्ट एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री तरुण खटकर ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की शराब नीति और उनकी खोटी नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि है एक ओर सरकार ने शराब बंदी का वादा किया था लेकिन दूसरी ओर सरकार ने छत्तीसगढ़ में 10 प्रतिशत नई दुकानें की अनुमति दी है जिसके तहत 67 नई दुकानें खोलने जा रही है जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा जिले में 21 शराब दुकानें खुलेंगी ।
श्री खटकर ने बलौदा बाजार भाटापारा जिले में 21 नवीन शराब दुकान खोले जाने के विरोध में कहा कि यह हमारे महान संतों एवं वीर शहीद की धरती और उनके आदर्शों का अपमान है ,
हमारे महान संत ..संत कबीर, संत गुरु घासीदास बाबा, शहीद वीर नारायण सिंह जी जिन्होंने मानव समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए महान आदर्श स्थापित किया था आज उस पवित्र भूमि में 21 नई दुकानें खुलनें से उनकी विरासत का अपमान होगा।
तरुण खटकर ने कहा कि भाजपा ने सरकार में आने से पहले राज्य की जनता को शराब बंदी का वादा किया था लेकिन अब सरकार में आने के बाद अपने वादे पर ठोस कदम उठाने के बजाय नई शराब दुकान खोल रही इसलिए सवाल उठता है, उन्होंने कहा यह समय सरकार को अपने वादों की समीक्षा कर उसे पूरा करना चाहिए और युवाओं के भविष्य के लिए काम करना चाहिए शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है,न कि शराब की सौगात देना।।