संत कर्मा माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव। कलस यात्रा से नगर पंचायत पवनी में 14 जूलाई प्राण प्रतिष्ठा ।

बिलाईगढ़– पवनी नगर पंचायत पवनी में माता कर्मा मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को विधिविधान से होंगे जिनमे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहू समाज के जिला अध्यक्ष तोषराम साहू विशिष्ट अतिथि पांचाराम साहू, शनीराम साहू, धनेश साहू, डॉ अशोक साहू, श्री संतोष साहू, हेतराम साहू, रामजी साहू, श्री सेतुप्रसाद साहू, श्री मनोज कुमार साहू, श्री दरसराम साहू, श्री दसरथ साहू, वही कार्यक्रम अधियक्षता सी फिरतुराम साहू होंगे ।
आपको बता दे कि नगर पंचायत पवनीं में साहू समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणी मां कर्मा की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है । रविवार सुबह कलश यात्रा एवं मां कर्मा की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो राधाकृष्ण मंदिर से निकल कर बड़े तालाब से जल भर स्थापना स्थल पर यात्रा का समापन होगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि मां कर्मा का नवनिर्मित मंदिर में मां कर्मा की मूर्ति की स्थापना साहू समाज के सहयोग से की जा रही है जिसमें नगर पवनीं सहित आसपास के क्षेत्र से स्वजातीय बंधु गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहेगा। आयोजन समिति साहू समाज द्वारा शुभ मुहूर्त में हवन पूजन के साथ मां कर्मा की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां कर्मा की कथा सुनाई जाएगी एवं महा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओं एवं ग्रामीण जनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।