सड़कों पर घूम रहे हैं आवारा पशु, पवनीं नगर पंचायत सीएमओ नहीं ले रहा हैं सुध। सड़कों पर हर समय रहता है खतरा, कहीं नुकसान नहीं पहुंचा दे आवारा मवेशी।

बिलाईगढ़– नवीन नगर पंचायत पवनीं के सड़कों पर अवारा पशुओं का पूरी तरह से कब्जा है बना हुआ है जिसको लेकर नगर पंचायत के अधिकारी सीएमओ व नगर के जनप्रतिनिधि और किसान समिति किसी तरह से सुध नहीं ले रहा है। यही एक बड़ी वजह है जिस कारण हर रोज सड़क हादसे होने को आसंका बना हुआ है।आपको बता दे कि पूर्व में बढ़ते आवारा पशुओं को लेकर जिला प्रशासन व जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अधिकारी की ओर से कई आदेश किया गया है लेकिन कई जगहों पर आवारा पशुओं को पकड़ कर रखा गया। इसके साथ ही गली-मोहल्लों में पंचायत व नगर पंचायत की टीम गठित कर आवारा पशुओं को भी जाकर पकड़ा, लेकिन चार दिन अभियान चलने के बाद दम तोड़ गया। यही एक बड़ी वजह है कि सड़कों पर आवारा पशुओं का घूमना और हादसों का कारण हर समय बना हुआ है।
पवनीं नगर में आवारा पशु बने परेशानी का सबब, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध।
बस स्टेण्ड से अटल चौक मार्ग पर लोग आवारा मवेशियों से परेशान हैं, आवारा मवेशियों का झुंड रास्ते में घूमते हुए साफ देखा जा सकता है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को हर समय परेशानियों से दो चार होना पड़ता है, यही नहीं आवारा मवेशी हादसों को भी दावत दे रहे हैं, कई दोपहिया वाहन मवेशियों से टकराने से चोटिल हो चुके हैं।
नगर के किसानों ने बताया कि आवारा मवेशियों का झुंड किसानों की खेती को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और समस्या से अवगत कराने के बाद भी जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत अधिकारी सुध नही ले रहे है सूत्रों से जानकारी अनुसार पूर्व में पकड़े गए आवारा मवेशियों को अधिक होने की बात कह कर आवारा मवेशियों को रात्रि में छोड़ दिया गया उसके बाद से कोई भी रोकाछेका नही किया जा रहा है आखिर क्या वजह है कि यह कदम किसके कहने पर उठाना पड़ गया। अब देखने वाली बात होगी कि खबर लगने के बाद नगर के जनप्रतिनिधियों व सीएमओ में इस पर क्या पहल करते है देखने वाली बात होगी।