सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने 4 दिसंबर से शुरू किया था सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण राजधानी रायपुर में हुआ स्थगित।

रायपुर-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचा भीम आर्मी का सामाजिक न्याय यात्रा 2 (दूसरा चरण) भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ने दिनांक 4 दिसंबर 2024 से सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू किया था जो कि छत्तीसगढ़ के कल 16 जिलों से भ्रमण करते हुए 1.जिला जांजगीर चांपा 2.जिला शक्ति 3.जिला कोरबा 4.जिला बिलासपुर 5.जिला मुंगेली 6.जिला कबीरधाम 7.जिला बेमेतरा 8.जिला दुर्ग 9.जिला खैरागढ़ 10.जिला राजनांदगांव 11.जिला बालोद 12.जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 13.जिला धमतरी 14.जिला गरियाबंद 15.जिला महासमुंद से होते हुए दिनांक 22 दिसंबर को राजधानी रायपुर पहुंची तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा ये न्याय यात्रा भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट माननीय चंद्रशेखर आजाद जी के अनुशंसा में तथा भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनय रतन सिंह जी के आदेशानुसार निकाला गया है इससे पूर्व सामाजिक न्याया यात्रा प्रथम चरण में निकाली गई थी जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने सतनामी समाज को भरोसा दिलाया था कि संसद सत्र के दौरान वे छत्तीसगढ़ के सतनामियो कि आवाज सदन में रखेंगे और बलौदा बाजार आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा कराएंगे आजाद साहब ने सतनामियों की बुलंद आवाज बनकर सदन में बात भी रखा उन्होंने अपना जुबान के पक्के होने का परिचय दिया जबकि हाल ही में छत्तीसगढ़ के विधानसभा सत्र में आरक्षित कोटा से चुनकर गए सतनामी समाज के नेताओं ने बलौदा बाजार घटना के मामले में किसी भी प्रकार से कोई आवाज नहीं उठाया सतनामी समाज को अपने समाज के सभी आरक्षित नेताओं से भरोसा उठ चुका है क्योंकि विधानसभा सत्र में उनके किसी भी नेता ने सदन में आवाज नहीं उठाया जबकि संसद सत्र में बात रखने से पूर्व चंद्रशेखर आजाद ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण भी शुरू करवा दिया था साथ ही सदन में भी सतनामी समाज के लिए आवाज उठा चुके हैं वहीं भीम आर्मी के संस्थापक और लोकसभा क्षेत्र नगीना उत्तर प्रदेश से सांसद एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का संपूर्ण देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी बहुजन समाज समेत छत्तीसगढ़ के सतनामियों का भरोसा बढ़ता जा रहा है वही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने sc. st. obc. min. समस्त बहुजन समाज को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपील भी किया था और कहा था कि जब तक सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा नही किया जाएगा तब तक सड़कों पे संवैधानिक रूप से सामाजिक न्याया यात्रा जारी रहेगा भीम आर्मी ने अपने पत्र में 16 सूत्री मांगों को उल्लिखित किया है जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग धार्मिक अल्पसंख्यक, बहुजन वर्गों कि हितों में तथा पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों महिलाओं बहन बेटियों किसान जवान निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मजदूरों कि दैनिक मजदूरी बढ़ाने कि मांग से लेकर राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति जी से अपने पत्र तथा ज्ञापन में किया है! यह यात्रा 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी जिला रायपुर पहुंच कर परम पूज्य विश्वरत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ज्ञापन लेने आए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम से ज्ञापन सौंपा ।
दूसरी ओर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के तमाम प्रदेश पदाधिकारीयो ने भी देश में पूरे बहुजन समुदाय के ऊपर सुनियोजित तरीके से हो रहे मोबलिंचिंग, तिरस्कार, अन्याय, अत्याचार, शोषण, के खिलाफ सरकार को आईना दिखाते हुए कड़ी शब्दों में निंदा किया है इस आन्दोलन में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी *प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष निराला, प्रदेश महासचिव खिलन प्रसाद साहू प्रदेश महासचिव मनीन्दर सिंह आजाद प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र कुर्रे, संत बाबा लखन सिंह टंडन रायपुर जिलाध्यक्ष-देवेंद्र मैरिसा जिला उपाध्यक्ष वेंकटेश सिंह घृतलहरे , वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदप्रताप बांधे , धरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह बघेल,तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र भाई,युवराज भाई, सुनील भाई, विक्की भाई ,राकेश जांगड़े ,सुमित बंजारे , सूर्या भाई,टिकेश बंजारे एवं समस्त जिला कमेटी तथा आसपास के सैकड़ो सामाजिक ग्रामीण उपस्थित रहे तथा बौद्ध धम्म बाबा साहेब जी के अनुयाई सतनामी समाज व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये सामाजिक न्याय यात्रा मान, सम्मान, स्वाभिमान, के लिए निकाला गया है सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा कराने के लिए सड़क से संसद तक आवाज पूरे देश में आवाज गूंज रही है।