शिक्षा एवं रोजगार
समर कैम्प में नगरदा स्कूल के बच्चें सीख रहें है चित्रकला।

बिलाईगढ़– समीपस्थ ग्राम नगरदा स्कूल के बच्चें सीख रहें है चित्रकला। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकास में बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए समर कैम्प आयोजन किया जा रहा हैं।इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला नगरदा के शिक्षक खेमराज साहू के द्वारा शाला के उपस्थित बच्चों को रचनात्मक गतिविधियां कराई जा रही हैं जिसमें चित्रकला , रंगोली प्रतियोगिता, पेपर क्राफ्ट, मिट्टी के खिलौने नृत्य ,गायन कहानी,विभिन्न प्रकार के खेल आदि शामिल हैं।
उपरोक्त कार्यों को शाला समिति के अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य श्याम लाल साहू ,प्रधान पाठक महेंद्र कुमार साहू ,श्रीमती जमुना साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकजन संकुल समन्वयक जाटवर एवं संकुल प्राचार्य ने सराहना किए है।