छत्तीसगढ़

चैत्र नवरात्रि पर रौद्र बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की खासा भीड़।

बिलाईगढ़ -चैत्र नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर महा औघड़ रौद्र बाबा के दरबार में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया । प्राप्त समाचार के अनुसार ओम अलौकिक आश्रम बोरसी में महा औघड़ रौद्र बाबा का दरबार प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लगता है ।कल रविवार को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने रौद्र बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए यहां स्थापित मां काली में श्रृंगार सामग्री चढ़ाकर दर्शन लाभ लिए ।
ज्ञात हो कि ओम अलौकिक आश्रम में रौद्र बाबा जी के द्वारा पांच मिनट का ध्यान कराया जाता है और शक्तिपात से पांच मिनट में ही लोगों की समस्याओं का निदान एवं मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाने से हजारों लोगों के आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है। आज चैत्र नवरात्रि के पावन महापर्व पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई लोगों का तांता लगा रहा ।आज रौद्र बाबा के दरबार में सैकड़ो श्रद्धालुओं एवम लोगों ने माथा टेक का दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button