सलिहा व डीपापारा सलिहा में संयुक्त संकुल बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास व सत्र कार्य योजना बनाकर पिछले कार्यों का किया समीक्षा।

बिलाईगढ़– संकुल केंद्र सलिहा व डीपापारा सलिहा में संयुक्त बैठक शासकीय हाई स्कूल सलिहा मे संकुल प्राचार्य हितेंद्र पाण्डे के द्वारा आज 24 सितम्बर 2024 को रखा गया था। जिसमे बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान मे रखते हुये पूरे सत्र का कार्य योजना बनाकर पिछले कार्यों का समीक्षा किया गया । विदित हो की जिला शिक्षा अधिकारी एल. पी पटेल ने प्रचार्यो की बैठक मे जिले के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु दिशा निर्देश देते हुये संकुलो को विभिन्न कार्यों हेतु ग्रेडिंग देकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संकुलो को पुरष्कार देने की घोषणा की है।
इस बैठक मे संकुल प्रभारी हितेंद्र पाण्डे ने सभी शिक्षकों व प्रधानपाठको को बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश देते हुये गतिविधी आधारित शिक्षा , नवाचार, टी एल एम का उपयोग, समय के पूर्व विद्यालय मे उपस्थिति , स्वच्छता एवं आकर्षक परिवेश, डेली डायरी संधारण, संस्कृतिक साहित्यिक व खेल गतिविधि पर बल देना, संकुल हेतु एक ड्रेस कोड, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता आदि पर ध्यान देने के लिये कहा । बैठक मे उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन साहू ने सभी शिक्षकों को मिलकर कार्य करने व जानकारियो के त्वरित सम्प्रेषण हेतु निर्देश दिया और संकुल के गतिविधियों एवं कार्यों की प्रशंसा की। बैठक मे हेमलाल मनहर, संतोष श्रीवास, योगेश साहू, नूतन साव, लीलाधर कुम्हार, ज्योति खड़िया सहित संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।