Blogक्राइम

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ व बलौदाबाजार जिले में अवैध शराब एवं जुआ का कारोबार जोरों पर। जुआरी जगह बदल -बदल कर लाखों का दांव लगा रहे।

बिलाईगढ़ – बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाने के अंतर्गत ग्राम मोहतरा एवं गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र के जंगल में ग्राम गिंदोला ,खिसोडा के आसपास एंव नये जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भंडोरा एवं सलिहा थाना क्षेत्र के झरनी के जंगलों में छिप छिप जुआ का कारोबार धडल्ले से चल रहा है तो जुआ खिलाने वाले का हौसला बुलंद होते जा रहा है क्योंकि जुआ खिलाने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्की तीन व्यक्ति है जो एक ग्राम कैथा थाना बिलाईगढ़ निवासी है और दूसरा शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा निवासी है ।

और तीसरे ग्राम झरनी हाल मडवा । बडे पैमाने पर में जुआ का फड चलाया जा रहा है और ग्राम मोहतरा में भी जुआ का कारोबार फल फुल रहा है बलौदाबाजार जिले के एवं नवीन जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ पुलिस मुखदर्शक बना हुआ है ,अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही होने से आरोपियों का हौसला बुलंद को होना और अवैध कारोबार को बढावा देना चर्चा का विषय बना हुआ है ।

बीते 17 सितंबर 24 मंगलवार को ग्राम मोहतरा (ह) थाना गिधौरी टुण्ड्रा के लगभग 30/40 लोगों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन ,पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कसडोल को उपस्थित हो कर जुआ,शराब के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था जिस पर आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button