राजनीति

एसटी सीट से जिला पंचायत सदस्य की चुनाव लड़ सकते है सहदेव सिंह सिदार

बिलाईगढ़– त्रिपंचायती राज की चुनावी सरगर्मी अब अंचल में तेज हो गई है। राज्य सरकार ने चुनावों की सीट का आरक्षण की तिथि की घोषणा कर दी। ऐसे में अब उम्मीदवारो की नाम भी समाने आने लगे है। इस बीच आदिवासी सीट से विधानसभा के आदिवासी नेता समाज सेवक सहदेव सिंह सिदार जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ सकते है। उनकी नाम की चर्चा अंचल में शामिल है। श्री सिदार आदिवासी समाज में अच्छे पकड़ रखते है। और हमेशा समाज के लिए जन हितैशी कार्य करते रहते है। राजनीति दृष्टि से उनके साफ स्वच्छ चेहरे और शिक्षित मिलनसार व्यक्ति है। श्री सिदार वर्तमान में सामाजिक संगठन में सर्व आदिवासी समाज का युवा प्रभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष है । और पूर्व में स्थानीय सवरा समाज का परिक्षेत्र अध्यक्ष रह चुके है । साथ ही उनकी पत्नी श्रीमती कलावती सिदार वर्तमान में जनपद पंचायत सदस्य है, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र 15 से। सहदेव सिंह सिदार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मौका मिलेगा तो आदिवासी सीट से जिला पंचायत सदस्य की चुनाव लड़ सकते है।

Related Articles

Back to top button