छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ महाविद्यालय से मंजित का चयन राष्ट्रीय शिविर में।

बिलाईगढ़-शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक मंजित कुमार बी एस सी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ने भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल (म प्र छ ग़) द्वारा लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर में 21से 27 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में हिस्सा लेकर महाविद्यालय और अपने परिवार को गौरवान्वित किया विदित हो कि मंजित कुमार पंडित रवि शंकर शुक्ल वि वि से सम्बद्ध 140 महाविद्यालयों से चयनित होने वाले एक मात्र स्वयं सेवक हैं पहली बार बिलाईगढ़ महाविद्यालय से किसी स्वयं सेवक का चयन राष्ट्रीय शिविर के लिए हुआ है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर ने ध्रुव ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button