सुभाष जालान भाजपा जिला अध्यक्ष के ऊपर षड्यंत्रकारियों के द्वारा लगाए जा रहे अनर्गल आरोप
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ के वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ऊपर विपक्षी राजनीतिक व्यक्तियों एवं निजी दुश्मनी रखने वाले कुछ तथा-कथित नीच मानसिकता के लोगों द्वारा कई प्रकार के हथकंडों का उपयोग किया जा रहा है , और उन्हें साम-दाम-दंड-भेद का उपयोग करते हुए उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी तारतम्य में जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ऊपर शारीरिक शोषण एवं जबरन बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाया जा रहे हैं।
-: आइए आपसी रंजिश की कुछ अहम पहलुओं पर नजर डालें :-
(1),,,ग्राम पंचायत सरसींवा का नगर पंचायत में परिवर्तन होना:-
जैसा की हम सभी जानते हैं देश में किसी भी स्थान का राजनीतिक-सामाजिक-भौगोलिक-जनसंख्या क्षेत्र का आवंटन आदि स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा अहम फैसले लिए जाते हैं जिससे कि उस क्षेत्र का विकास हो सके जिसके फल स्वरुप उस स्थान में परिवर्तन होना आवश्यक है, इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा ग्राम पंचायत सरसींवा को नगर पंचायत में परिवर्तन किया गया है, जो कि कुछ तुच्छ मानसिकता के लोगों को रास नहीं आ रहा।
(2),,,पंचायत सचिव का तबादला एवं कार्यवाही पूर्वक स्थान परिवर्तन होना:-
भारत देश में गांव से शहर, शहर से गांव विकास होना अति आवश्यक है लेकिन कुछ पंचायत सचिवों के द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार एवं अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग करते हुए पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन फर्जी वेंडर के कार्य, मनरेगा में गलत कार्यों को सचिव के द्वारा अंजाम दिया जाता है, और कई प्रकार के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है जिसके फल स्वरुप जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पंचायत सचिव के ऊपर निलंबन या पंचायत तबादले की कार्यवाही की जाती है जिससे भ्रष्ट सचिव के द्वारा आपसी रंजिश रखी जाती है।
(3),,,सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरसींवा के भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही का होना:-
भारत देश किसानों का देश है लेकिन किसान की खून पसीने की मेहनत की कमाई पर कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की नजर हमेशा पड़ी रहती है, जिसमें फर्जी किसान बनाकर उनके नाम पर लाखों रूपों का घपला किया जाता है यहां तक की किसान के धान को नाप-तोल के दौरान शासन द्वारा निर्धारित मापदंड में ना लेकर यत्र-तत्र-अनयत्र नापतोल में लिया जाता है, और कई तरह के फर्जी किसान उत्पन्न करके धान में हेरा-फेरी किसानों के रकबा में हेरा फेरी करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है जिस पर शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जाती है और वर्तमान समय में रह रहे स्वच्छ छवि के नेताओं को भ्रष्टाचारियों के द्वारा आरोप लगाकर कानूनी दांव-पेंच फसाने का प्रयास किया जाता है।
(4),,,सरसींवा क्षेत्र में असंवैधानिक तरीके से जमीन की बिक्री पर रोक लगना:-
राजस्व विभाग में जमीन की खरीदी और बिक्री संवैधानिक तरीके से की जाती है लेकिन कुछ मनचढ़े एवं सामाजिक विचार के व्यक्तियों के द्वारा राजस्व विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए भूमि को खंड-खंड करके विक्रय किया जाता है जिस पर कानूनी कार्यवाही होती है और रोक लगाई जाती है, जिसमें जमीन दलालों के द्वारा सेवा भाव रखने वाले व्यक्तियों के ऊपर उंगली उठाते हुए निजी दुश्मनी रखी जाती है।
इन सभी तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा जिला अध्यक्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़ सुभाष जालान को निजी स्वार्थ एवं राजनीतिक अनर्गल पहलुओं का समर्थन लेते हुए कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फसाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर देखा जाए तो अपराधिक मामलों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों के द्वारा यह चाह रखी जा रही है कि सचिव जो की स्थानांतरण हुआ है इसका बदला लिया जा सके या पुनः व्यवस्थित हो सके
सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरसींवा के आरोपित कर्मचारी को पुनः पद स्थापना मिल सके,,,
जमीन दलाल विक्रेता को अभयदान मिल सके,,,
और कहीं ना कहीं मोटी रकम लेने की फिराक में जिला अध्यक्ष को फसाने का प्रयास किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के द्वारा कई महिलाओं को अपने इस खेल में शामिल करते हुए कई व्यक्तियों के ऊपर थाना सरसींवा में झूठी शिकायत करके मोटी रकम वसूली की जाती है फिर बाद में शिकायत को वापस ले लिया जाता है, जिसमें मुख्य रूप से कुछ व्यवसाय करने वाले (पोल्ट्री फार्म) कुछ कर्मचारी सब इंजीनियर आदि शामिल है जिन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए थाना में शारीरिक शोषण एवं बलात्कार के झूठे शिकायत करके मोटी रकम वसूली की गई है। कई बार तो इस आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के द्वारा दो सब इंजीनियरों को झूठी रिपोर्ट दर्ज करने का धमकी देकर मोटी रकम वसूल किया गया है। एवं इस आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के द्वारा कई प्रकार के ब्लैकमेलिंग किए जाते हैं फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने उनके द्वारा अपने साथ कई महिलाओं को रखकर सीधे-साधे स्वच्छ छवि के व्यक्तियों को डरा धमका कर षड्यंत्र रच कर जाल-साजी करके अवैध तरीके से पैसे की वसूली की जाती है।
सरसींवा क्षेत्र में ऐसा मामला पहली बार नहीं है की स्वच्छ छवि के समाज सेवी भाजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ऊपर आरोप लगाए गए, ऐसे कई मामलों को अपराधिक प्रवृत्ति के राजनीतिक पहुंच रखने वाले संकुचित विचारधारा के व्यक्तियों के द्वारा कई कर्मचारी एवं कई व्यवसाईयों को शिकार बनाया जाता है जिसमें उनकी निजी स्वार्थ छुपी होती है। ऐसे मामलों में जरूरत है कि अधीनस्थ अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक सूक्ष्मता से जांच करते हुए अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी संवैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए।
यह समाचार पूर्ण रूप से सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार निर्मित है।