सेंदुरस में हीरा दिलीप अनंत निर्विरोध उप सरपंच चुना ।

बिलाईगढ़– ग्राम पंचायत सेंदुरस में 15 पंच एवं सरपंच के साथ साथ ग्राम प्रमुख और सर्व सम्मति से हीरा दिलीप अनंत को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया।
वही उप सरपंच प्रतिनिधि ने आभार ब्यक्त करते कहा कि आप सब के आशीर्वाद से ग्राम पंचायत सेदूरस के उप सरपंच के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये हो ग्राम पंचायत सेदूरस के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा कटिबद्घ करने का प्रयास रहेगा और सरपंच एवं समस्त पंचगण एवं समस्त ग्राम वासियों को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
निर्वाचन में मुख्य रूप पीठासीन अधिकारी व सचिव और नव निर्वाचित सरपंच दिनेश श्रीवास उपस्थित में किया गया। वही पंचगण ब्यास नारायण रात्रे, अंजू यादव , राधा साहू, राजेश्वरी लहरें , तोशाम साहू सुनीता रात्रे, लोचन साहू, शशिभूषण राजपूत, गोल्डी खूंटे , जितेंद्र मल्होत्रा, दिलकुमार यादव, लोकेश्वरी नारंग,माखन बर्भव, लक्ष्मीन जटवार साथ ही ग्राम प्रमुख उपस्थित समस्त ग्रामवासी ने उप सरपंच हीरा दिलीप अनंत को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।