छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ नगर पंचायत में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ।

बिलाईगढ़ -नगर पंचायत बिलाईगढ़ में 17 सितम्बर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 का शुभारंभ किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार शुभारंभ नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष रामनारायण देवांगन द्वारा डोर टू डोर में लगे कचरा संग्रहण गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर उनके माध्यम से रैली के आयोजन के साथ किया गया। उपस्थित सभी लोगों द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया। उक्त कार्यक्रम में अन्य पार्षदगण सियाराम कहार, लखेश्वर देवांगन, भोजराम जयसवाल,पार्षद प्रतिनिधि श्यामलाल राकेश , मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार चौधरी, अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे। नगर में स्वच्छ विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से गणेश विसर्जन किया जा रहा है। इस तरह यह कार्यक्रम 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित हैं जैसे कि इंटर स्कूल प्रतियोगिता, स्वच्छ वॉल पेंटिंग एवं सिग्नेचर ड्राइव, स्वच्छ फुड स्ट्रीट वेंडर्स कार्यशाला, स्वच्छता मैराथन, वृक्षारोपण, स्वच्छता साइक्लाथन, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी कार्यक्रम, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ भारत फेस्ट आदि। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर के विभिन्न तालाबों, उद्यानों, कार्यालयों, मैदानो में श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। नगर में चयनित स्वच्छता लक्षण इकाई में श्रमदान कर वहां के सभी कचरे को हटाया जाएगा एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा । इस तरह दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को इस कार्य का समापन किया जाएगा जिसे स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई कामगारों, स्वच्छता कर्मियों, सफाई मित्रों का सम्मान समारोह एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button