छत्तीसगढ़
महाविद्यालय बिलाईगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम किया आयोजन।

बिलाईगढ़– शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सारंगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस से श्री अशोक गुप्ता डी एम सी (पी सी आई) ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ को फायलेरिया से होने वाले नुकसान, बचाव व रोकथाम के बारे मे बताया यह बीमारी पैरों के विचित्र सूजन और हाइड्रोसिल से शुरू होती है इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र, यूथ रेड क्रॉस प्रभारी पंकज साहू, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर सिंह ध्रुव, अतिथि व्याख्याता धनंजय कर्ष , रेशम लाल चौहान, अशोक मल्होत्रा, सुमन लता राठौर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।