सोसाइटी में धान खरीदी प्रारंभ। प्रथम दिवस 85560/रुपए की धान खरीदी।

बिलाईगढ़ – अनुविभाग मुख्यालय स्थित ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बिलाईगढ़ में आज 14 नवंबर को कृषक रामेश्वर पिता झंगलू से 95 कट्टा धान खरीदी कर धान खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ । प्राप्त समाचार के अनुसार ग्रामीण सेवा सरकारी समिति पंजीयन क्रमांक 1420 में आज छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार आज 14 नवंबर को धान खरीदी का शुभारंभ हुआ । धान खरीदी का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन एवं उनके सहयोगियों के द्वारा कांटा बांट का पूजा पाठ कर प्रारंभ किया गया ।आज इस अवसर पर पंडरीपानी निवासी कृषक रामेश्वर पिता झंगलू के द्वारा 95 कट्टा धान विक्रय के लिए लाया गया था जिनकी खरीदी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कृषक के द्वारा 37.20 क्विंटल धान 85566 / ₹ का विक्रय किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन पार्षद प्रतिनिधि दिलीप दुबे ,कीर्तेश्वर जायसवाल , टीकाराम जायसवाल , समारू रात्रे ,संतोष साहू, प्रभारी समिति प्रबंधक टीकाराम साहू ,कमलेश साहू ,खगेश्वर पटेल ,ओम प्रकाश हिरवानी षडबदन साहू ,रामेश्वर साहू,गणेश यादव आदि के अलावा कई लोग मौजूद रहे ।