गैर विभागीय कार्य के विरोध में समन्वयक संघ ने सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी नहीं हुयी तो सभी संकुल समन्वयक सोमवार को सामूहिक इस्तीफा देंगे

पलारी – छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक/ शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम राय के प्रांतीय आह्वान पर विकासखंड पलारी में जिला कलेक्टर बलौदा बाजार भाटापारा के नाम विकासखंड शिक्षा अधिकारी पलारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पलारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गैर शैक्षणिक कार्यों का विरोध किया गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा संकुल शैक्षिक समन्वयकों की ड्यूटी राजस्व विभाग के गिरदावरी एप में खरीफ फसलो के भौतिक सत्यापन करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। जिसका संकुल समन्वयक संघ विरोध करता है। वर्तमान में शिक्षा विभाग में अत्यावश्यक कार्य संपादित की जा रही है जिसमें यू डाइस प्लस एवं अपार आईडी, परख, त्रैमासिक परीक्षा का ग्रेड तैयार करना, जाति निवास प्रमाण पत्र , वीर गाथा, शनिवार बैठक का प्रशिक्षण, मूल शाला में तीन पीरियड पढ़ाना उक्त अत्यावश्यक कार्यों में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की महत्व भूमिका है। संकुल शैक्षिक समन्वयक को खसरा निरीक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य विभाग की कार्य में लगाए जाने से शिक्षा विभाग में चल रही अति आवश्यक कार्य प्रभावित होगा। जिसका सीधा असर शिक्षा गुणवत्ता पर पड़ेगा। अगर प्रदेश के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों को गैर विभागीय की कार्य से मुक्त नहीं किया जाता है तो सोमवार को प्रदेश के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक अपने पद से त्यागपत्र देंगे। और तब तक शिक्षा विभाग का भी काम नहीं करेंगे।जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन – प्रशासन की होगी। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय, ब्लॉक अध्यक्ष छन्नू वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित साहू, सहसचिव मोतीलाल फेकर, मनीराम तुरकाने, अजय रात्रें, रूपेंद्र चंद्राकर, खेमू फेकर, भोला वर्मा, गंगाप्रसाद सोनवानी, चंद्रभूषण सिंह ध्रुव, विश्वनाथ माण्डले, ईश्वर चंद विद्यासागर कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में संकुल समन्वयक उपस्थित थे।