छत्तीसगढ़

स्कूल की आसपास सफाई के लिए समाजसेवी ने खरपतवार नाशक एवं घड़ी प्रदाय किया।

बिलाईगढ़ – कका कृषि केंद्र सलिहा के संचालक व क्षेत्रीय भाजपा युवा कार्यकर्ता समाजसेवी संजू साहू द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला डीपापारा सलिहा और शासकीय प्राथमिक शाला प्रतापगढ़ में स्कूल की आसपास की सफाई को ध्यान में रखते हुए खरपतवार नाशक एवं घड़ी प्रदाय किया गया। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि श्री साहू शिक्षा एवं नशा उन्मूलन के क्षेत्र में भी गांव में बढ़ चढ़कर कार्य करते रहते है जो तारीफे काबिल है, इनके सहयोगात्मक कार्य को संतोष श्रीवास प्रधान पाठक प्राथमिक शाला डीपापारा सलिहा, योगेश साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला प्रतापगढ़ एवं मनहरण साहू ग्राम सलिहा ने सराहा है।

Related Articles

Back to top button