छत्तीसगढ़
स्वामी आत्मानंद स्कूल बिलाईगढ़ की प्रभार बदले , कलेक्टर की आदेश जारी।

बिलाईगढ़-जिला कलेक्टर ने प्रशानिक दृष्टि कोण से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी /हिंदी माध्यमिक विद्यालय से व्याख्याता नरेश कुमार साहू को उनके मूल पदस्थापना शासकीय उ.मा. वि. धनसीर वापस भेजे गए है। वही सहस राम सात्रे को सहमति के आधार पर प्रभारी बनाए गए है।