छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर ने रक्तदान करने की अपील की

सरिया में 1 सितंबर को होगा मेगा रक्त दान शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 अगस्त 2024 – अग्रसेन भवन सरिया में रविवार 1 सितंबर को आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और कलेक्टर धर्मेश साहू ने रक्तदान करने के लिए युवाओं और इच्छुक नागरिकों से अपील की है। सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के सरिया तहसील मुख्यालय के युवाओं ने रक्तवीर परिवार बनाकर इसकी बानगी पेश की है।युवा अगर अपनी शक्ति को सही दिशा में लगाए तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। 18 जुलाई 2021 को रक्तबीर परिवार का गठन किया गया और इसी दिन सरिया में रक्तदान का पहला शिविर लगाया गया, जिसमें 108 लोगों ने रक्तदान किया। उस समय संगठन में 8 से 10 लोग सदस्य के रूप में थे । अब तक रक्तबीर परिवार के द्वारा जरूरतमंदों के लिए करीब 700 यूनिट रक्तदान कर चुके हैं। इस प्रयास के चलते सरिया में 1 सितंबर रविवार को छठवां रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तबीर परिवार के द्वारा किया गया है। रक्तबीर परिवार सरिया के संस्थापक, अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि 18 जुलाई 2021 को रक्तबीर परिवार का गठन किया गया। इसका मकसद जरूरतमंद तक समय पर रक्त पहुंच कर मदद करना था। रक्तबीर परिवार के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान कर रहा है। रक्तबीर परिवार सरिया के सदस्य भुवन अग्रवाल का कहना है कि ब्लड बैंक या किसी मरीज के परिजन की तरफ से रक्त की जरूरत बताई जाती है, तो तत्काल जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था किया जाता है। अब तक प्रदेश तथा देश के विभिन्न राज्यों में कई लोगों को रक्तदान के जरिए जान बचा चुके हैं। संगठन अब छठवीं बार रक्त शिविर का आयोजन कर रही है तथा संगठन का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा की आने वाले दिनों में भी हम अपने उद्देश्य को कभी नहीं भूलेंगे और जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button