शिक्षा एवं रोजगार

हायर सेकेंडरी स्कूल परसाडीह में शाला प्रवेश कार्यक्रम आयोजित।

बिलाईगढ़ – शासकीय उच्चर माध्यम विद्यायल परसाडीह में भव्य शाला प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष खूबचंद मिरी ने छात्रों को किताबें और गणवेश प्रदान किए। मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्रों को मार्कशीट देकर सम्मानित किया गया।

श्री खूबचंद ने सभी छात्रों को उनके बेहतर भविष्य की शिक्षा के प्रति शुभकामनाएँ और बधाई दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके द्वारा बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में सरपंच दीपेद्र जटवर, विद्यालय के प्राचार्य महेश कुर्रे, उषा जाटवर व्याख्याता, जीतराम साहू व्याख्याता, निशा व्याख्याता, सुकून साहू व्याख्याता,
सदभूवन साहू व्याख्याता, शकुन साहू व्याख्याता, उमेश कुमार व्याख्याता, सुरेश कुमार व्याख्याता, संतराम व्याख्याता, बृजमोहन व्याख्याता, प्रेम कवर्थ व्याख्याता, उमेश कुमार व्याख्याता, गीता कुर्रे प्रधान प्राचार्य मिडिल स्कूल, खिलेस व्याख्याता शिक्षकगण, अभिभावक, और छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button