महाविद्यालय बिलाईगढ़ में हुआ क्विज उपकरण का शुभारंभ ।

बिलाईगढ़– शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में NEP- 2020 पाठ्यक्रम में उपयोग होने वाला क्विज उपकरण का शुभारंभ प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय स्थित भौतिकी विभाग में संपन्न हुआ, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विभिन्न रोचक प्रश्नों का उत्तर स्विच दबा कर दिए। इस उपकरण में एक साथ 18 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रत्येक के लिए एक स्विच, एक बल्ब, व एक बजर लगाए गए हैं।
प्रश्न पूछे जाने पर जिस प्रतिभागी का बल्ब सबसे पहले जलेगा एवं बजर बजेगा वह उत्तर देता है। यह उपकरण महाविद्यालय में पदस्थ भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक उमाशंकर भारद्वाज के निर्देशानुसार बनाया गया है, जिन्होंने कार्यक्रम में एंकरिंग भी किया। इस उपकरण के निर्माण हो जाने से महाविद्यालय के विद्यार्थी समय की महत्व को समझेंगे एवं कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर उत्सुक होकर प्रश्नो के उत्तर देना सीखेंगे एवं रोमांचित होंगे।
अंत में प्राचार्य डॉक्टर उमाकांत मिश्र ने प्रतिभागी शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रेरणात्मक संबोधन किया एवं इसी प्रकार के नए-नए विचारों को क्रियान्वयन करने की सलाह दी जिससे विद्यार्थी खेल-खेल मे उत्साहित होकर सीखें।