राजनीति

भारतीय क्रान्तिकारी मार्क्सवादी पार्टी छत्तीसगढ़ (RMPI )ने किया इंडिया गठबंधन का समर्थन।

बिलाईगढ़ 4 मई 2024 -देश के संविधान को बचाने के लिए एवं इंडिया गठबंधन का सरकार बनाने के लिए लोगों से किया अपील। भारतीय क्रान्तिकारी मार्क्सवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के कामरेड मनहरण ने कहा कि जांजगीर-चांपा, सारंगढ़ , रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा लोकसभा चुनाव का बोटिंग 7 मई को होगा, और एक बार फिर से हमें अपने लोकसभा क्षेत्र का सांसद एवं देश में नया प्रधानमंत्री बनाने का मौका मिला है । ज्यादा से ज्यादा लोग 7 मई को अपने गांव के पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करें और एक भारतीय नागरिक होने का अपना फर्ज ज़रूर निभाएं। मनहरण ने लोगों से निवेदन किया कि देश को बचाना है भाजपा को हराना है। अपने क्षेत्र से इंडिया गठबंधन का सांसद एवं देश में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएं। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने इस 10 साल के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी, को बढ़ाने एवं देश के जनता को ठगने एवं धोखा देने का काम किया है। 2014 में भाजपा की मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोज़गार देने का वादा किया था इन 10 साल में 20 करोड़ लोगों को रोज़गार देना चाहिए था, मगर आज देश में बेरोजगारी का आंकड़ा पिछले 45 सालों से सबसे ज्यादा है। बेरोजगारी घटने के वजय पहले से लगातार बढ़ रहा है। मजदूरों के हितों में बनाया गया 44 क़ानून को खत्म कर के मोदी सरकार ने 4 कोड़ बना दिया और पजीपत्तीयों को मजदूरों के लुट करने के लिए खुलीं छुट दे दिया। पुजीपत्तीयों के करोड़ों रुपए माफ़ किया गया।जब कि मजदूर किसान का कोई कर्जा माफ नहीं किया गया। देश के जनता के पैसों से बनाया गया सरकारी संपत्ति को प्राइवेट पुजीपत्तीयों के हाथों में सौंप दिया गया और पुजीपत्तीयों को जल जंगल जमीन को लूटने की खुल दे दी गई है। देश और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठजोड़ को वोट दें।

Related Articles

Back to top button