राजनीति

बिलाईगढ़ अंचल मे कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के प्रचार मे जुटी कांग्रेस नेत्री रिजवाना परवीन, लगातार क्षेत्र मे कर रही है दौरा।

बिलाईगढ़ – कांग्रेस प्रत्याशी डांक्टर शिव कुमार डहरिया का लोकसभा मे सघन दौरा कार्यक्रम और कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाक़ात लगातार जारी है उसी बिच बिलाईगढ़ विधानसभा की कांग्रेस नेत्री रिजवाना परवीन का क्षेत्र मे दौरा कर कांग्रेस की रीती नीति का प्रचार कर रही है शिव डहरिया को जिताने आमजनों से मिलकर कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे मे बता रही है इसी बिच बिलाईगढ़ अंचल के विभिन्न ग्रामो मे महिलाओ और बुजुर्गो युवाओ को 5 न्याय के बारे मे बताते हुए कहा की कांग्रेस के नेता आदरणीय राहुल गाँधी जी ने न्याय यात्रा कर देश को एक सूत्र मे बाँधने का और भाजपा द्वारा फैलाये नफरत को रोकने मोहब्बत की दुकान खोली है निश्चित ही देश की जनता राहुल जी के साथ खड़ी है लोकसभा जांजगीर चाँम्पा के प्रत्याशी शिव डहरिया जी का पूर्व से ही इस लोकसभा के आमजनों से पुराना रिश्ता है और लगातार क्षेत्र मे दौरा करते रहे हैं इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा रिजवाना परवीन ने बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे की तारीफ करते हुए कहा की कार्यकर्ताओ को एकसूत्र मे समेत कर रखने वाली है और इनकी सक्रियता से कार्यकर्ताओ मे लोकसभा चुनाव को लेकर काफ़ी उत्साह व्याप्त है वही नारी न्याय के तहत महिलाओ को सालाना एक लाख देने का कांग्रेस का वायदा बहुत ही सराहनीय है और आकर्षण का केंद्र बना हुआ यही वजह है हम जीत रहे हैं।

Related Articles

Back to top button