शिक्षा एवं रोजगार
नगरदा स्कूल के बच्चें कापी ,पेन टाई और बेल्ट पाकर हुए खुश।

बिलाईगढ़– शासकीय प्राथमिक शाला नगरदा विकास खण्ड बिलाईगढ़ मे पदस्थ खेमराज साहू सहायक शिक्षक द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को कापी,पेन टाई और बेल्ट वितरण किया गया और सभी को नियमित रूप से शाला आने हेतु प्रेरित किया गया । बच्चें उपरोक्त सामाग्री पाकर खुश हुए। बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए साहू सर हमेशा तत्पर रहते है,उनके सहयोगात्मक कार्यों की प्रधान पाठक महेंद्र साहू, चन्द्र कुमार यादव श्रीमती मंजुलता साहू शिक्षिका श्रीमति उषा कुर्रे शिक्षिका एवं श्यामलाल साहू पूर्व जनपद सदस्य आदि ने सराहना किए है।