नवाचारी शिक्षक हेमंत साहू द्वारा मिडिल स्कूल केड़ार में न्यौता भोज का आयोजन।
बिलाईगढ़– प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत नवाचारी शिक्षक एवं प्रभारी प्रधान पाठक श्री हेमन्त कुमार साहू द्वारा सामाजिक सहभागिता का परिचय देते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केड़ार में न्यौता भोज का आयोजन किया गया।”जब हम स्वयं जागेंगे तो लोगों को जगा पाएंगे।” इस कथन को पूरा करते हुए उन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोज के रूप में खीर, पूड़ी, पापड़,फल,केला, जलेबी, मिक्सचर, चाकलेट, मिठाई, सोनपापड़ी आदि का वितरण किया गया।
न्यौता भोज में लगभग 100 बच्चों के साथ शैक्षणिक समन्वयक केड़ार एवं भड़िसार श्री अनिल कुमार साहू, प्रधान पाठक श्री हेमन्त कुमार साहू, शिक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह नेताम, शिक्षक श्री सुनील कुमार कश्यप, श्री मनोज कुमार नीलम, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री रामप्यारा जायसवाल, सहायक शिक्षक श्री चन्द्रभान सिंह कर्ष, सहायक शिक्षिका श्रीमती ममता साहू, खुशबू यादव,दिशा बरखा महिला स्व-सहायता समूह की श्रीमती भुनेश्वरी साहू, नरोत्तम बाई साहू,तिजोबाई साहू एवं वृन्दा महिला स्व-सहायता समूह की श्रीमती मालती साहू, पीला बाई , फूल बाई आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री हेमन्त कुमार साहू ने कहा कि न्यौता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपने पन की भावना का विकास, भोजन के पोषण मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। न्यौता भोज स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन का पूरक है।