14 अप्रैल भारत रत्न ,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय गुरुजी का दौरा कार्यक्रम

बिलाईगढ़– 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न ,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय जी छत्तीसगढ़ शासन एवं पूर्व विधायक बिलाईगढ़ द्वारा अपने कार्यकाल समय में अधिकांश 36 ग्राम पंचायत /नगर पंचायत में बाबा साहब जी के मूर्ति स्थापना की गई है ,उनमें से कुछ ग्राम /नगर पंचायत में पहुँच कर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे ।वही सभी कार्यकर्ताओं को निवेदन करते हुए इस शुभ अवसर पर 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम में शामिल हो कर तथा बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगे ।
कार्यक्रम का विवरण नीचे निम्नानुसार है …
सुबह 8:30 बजे ग्राम बालपुर में बाबा साहब जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम में शामिल ।
वही सुबह 9:00 बजे ग्राम सरधाभाठा में बाबा साहब जी के स्टैच्यू में माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल । और सुबह 10 :30 बजे नगर सरसीवा में आदमकद बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की स्टैच्यू तहसील भवन में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल। व सुबह 11:30 बजे को नगर भटगाँव के अड़बंधा तालाब में स्थापित संगमरमर से निर्मित बाबा साहब डॉ .भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति में माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे । एवं सुबह 12:30 बजे मुख्यालय नगर बिलाईगढ़ में अष्टधातु से निर्मित आदम क़द मूर्ति बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की स्टैच्यू पर माल्यार्पण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। और दोपहर भोजन साथियों के साथ एवं विश्राम गृह बिलाईगढ़ में आरक्षित रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम में सभी अवश्यरूप से शामिल होने आग्रह किया है ।