महाठग का भंडाफोड़…दिखी कलम की ताकत कहते है अति का अंत निश्चित है.. फरार महाठग शिवा और साथी चढ़े पुलिस के हत्थे – पहुंचे जेल के सलाखों के पीछे ।
पूरा मामला इसकी टोपी उसके सर करने का .. महाठग शिवा साहू की गिरफ्तारी के बाद भी जप्त हुए करोड़ो के वाहन ।
शिवा विथ जर्नी के यूट्यूबर महाठग शिवा ने दोस्त,यार,परिवार को करा दी जेल की जर्नी ।
अंततः पुलिस विभाग ने खुद पर लग रहे कलंक धो डाले ।
ठग शिवा साहू सहित 8 आरोपी हुए गिरफ्तार ।आरोपियों से अबतक कुल 13576100 की संपत्ति किया गया जब्त ।
दोनों अपराध में कुल 13 आरोपी हुए है गिरफ्तार ।ठगी के नगदी रुपयों और सोने चांदी के आभूषणों का ठिकाना अब भी पुलिस पहुंच के बाहर ।
सारे तथ्यों का पुलिस विभाग करेगी सूक्ष्मता से जाँच ।
पुलिस को अब निवेशकों के शिकायतों का इंतजार ।
क्षेत्र से हजारों लोगों के करोड़ों रुपयों से अय्यासी कर रहा था महाठग ।
आगामी दिनों में सैकड़ों की संख्या में दर्ज होगी और भी एफआईआर ।
महाठग ने अपने साथी और एजेंटो के नाम पर भी ले रखी है करोड़ो की सम्पत्ति ।
बिलाईगढ – छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े हाईप्रोफाइल मामलें में अंततः पुलिस विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है । सरसींवा थाने अंतर्गत ग्राम रायकोना के महाठग शिवा साहू,एवं साथियों द्वारा शेयर मार्केट और क्रीप्टो में पैसा इन्वेस्ट का झांसा देकर लोगों से रुपये लेकर उनका पैसा डबल करने का खेल किसी से छिपा नही है । कहते है गलत कार्यों की उम्र ज्यादा लम्बी नही होती है । जहाँ ठगी के मामले में लगभग तीन माह से अधिक समय से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा और सलाखों के पीछे धकेल दिया है। जहां चूहे बिल्ली के इस खेल का आखिरकार आज अंत हुआ और पुलिस विभाग ने खुद पर लगे आरोप प्रत्यारोप सहित सारे कलंक धो दिए । जहाँ शातिर महाठग फरार मास्टरमाइंड शिवा साहू,रमेश साहू सहित मामले के फरार आरोपियों को पुलिस विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत कर रायपुर से धरदबोचा गया ।
लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले ने तूल तब पकड़ा जब प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने 2 करोड़ की ठगी की शिकायत लेकर थाना सरसींवा पहुंचा तब महाठग शिवा और साथियों द्वारा सरसींवा थाने में अपनी ट्रैक्टर और गाड़ियो में भर भर कर भीड़ भेजकर उत्पात मचा कर कार्यवाही रोकने दबाव बनाया था । जहाँ लोगो और विभाग ने इस ठग की दबंगाई का जो फिल्मी मंजर और पब्लिक स्टंट देखा की कैसे इस 23 वर्षीय युवा ने भरे पब्लिक में कैसे पुलिस विभाग की खिल्ली उड़ा दी । जहा से ही इस महाठग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी और इसके लग्ज़री जीवन मे ग्रहण लग चुका था। बरहल अब आगे इस मामले में आगे कार्यवाही में क्या कुछ सामने आता है देखना दिलचस्प होगा ।
थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी सौरभ अग्रवाल के द्वारा 9 मार्च 2024 को थाना सरसीवां में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 08 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड रूपए की धोखाधडी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी प्रकार प्रार्थी गिरवर निराला के द्वारा 10 मई 2024 को शिवा साहू एवं अन्य आरोपियो के विरूद्ध रकम दोगुना करने का लालच देकर 26 लाख रूपए की धोखाधडी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर थाना सरसीवां के द्वारा अपराध कमांक 131/2024 धारा 420, 406, 409, 34 120बी भादवि, 6. 10 छ0ग0 के निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधि० 2005 एवं अप.क्र.208/2024 धारा 420,406, 409, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था। इसी तारतम्य में पूर्व में 05 आरोपियो वृन्दा साहू, टीकाराम साहू, मिथलेश साहू, संजय साहू एवं महेन्द्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया था आज 19 जून 2024 को उक्त दोनो प्रकरणों के 08 आरोपियों शिवा साहू ,लक्ष्मीनारायण साहू , सूर्यकांत साहू , रमेश साहू , दिनेश उर्फ दीपक साहू , झगेश साहू , भागवत साहू , कृष्णकुमार निराला को गिरफ्तार किया गया। जहा विधिवत गिरफ्तारी के पश्चात उन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। आरोपियो से पूछताछ में उनके द्वारा क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगो से पैसा लेकर रकम दोगुना करने की लालच देकर लोगो से मिले पैसे को ही रोटेट कर धोखाधडी की जा रही थी और लोगो से प्राप्त राशि से स्वयं के लिए संम्पत्ती का अर्जन किया जा रहा था। विवेचना के दौरान आरोपियो द्वारा विभिन्न बैंको के अकाउंट में जमा किये गए कुल राशि 06 करोड 40 लाख रूपये को फ्रीज होल्ड कराया गया है। इसके अतिरिक्त 30 एकड जमीन राशि करीबन 02 करोड 40 लाख एक मकान कुल कीमत 64 लाख रूपए वाहन 25 नग कुल कीमत करीबन 04 करोड 03 लाख, नगद 01 लाख रूपये. सोने के आभुषण कीमत 07 लाख रूपये, मोबाईल 10 नग कीमत 02 लाख 61 हजार रूपये इस प्रकार अब तक कुल 13,57,61000/- (तेरह करोड चार लाख एकसठ हजार रूपये) की सम्पत्ति जप्त की गई है। आरोपियो के विरूद्ध कुल 15000 रू ईनाम की उद्द्घोषण पुलिस विभाग के द्वारा की गई है। उक्त जप्त संम्पत्ति का विधिवत कुर्की हेतु कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ को पत्र प्रेषित किया गया है। अब तक 24 आवेदनकर्ताओ द्वारा करीबन 04 करोड रूपए की धोखाधड़ी का आवेदन दिया गया है। वही आज आरोपियों के निशानदेही पर करोड़ो का वाहन पुनः जप्त किया गया है ।
जहाँ अब विभाग आगे मामले की पूरी सूक्ष्मता से जांच के लिए एवं कार्यवाही पूरी करने इन आरोपियों की रिमांड ले सकती है । वही आगे मामले में संलिप्त रहे और भी एजेंटों और लोगो के नाम उजागर हो सकते है । गौरतलब है कि महाठग शिवा साहू ,साथी रमेश साहू,सूर्यकांत साहू,मिथलेश साहू ,वृंदा साहू,मयंक,संजय साहू,झगेश साहू,कृष्णा निराला सहित सरगने में शामिल दर्जन भर से अधिक एजेंटो और साथियों द्वारा क्षेत्र के हजारों भोलेभाले लोगो को पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ो रुपयों का चंपत लगाया गया है। और कुछ ही समय में ठगी के मास्टरमाइंड शिवा साहू जो महज एक छोटा सा बढ़ाई था जिसके द्वारा अकूत सम्पत्ति खड़ी कर ली गई । अब देखना यह है कि इस पूरे काले कारोबार की कमाई से अर्जित धन महाठग शिवा साहू के द्वारा छिपाए गए नगद राशि जो अब तक बरामद नही हो पाया है क्या पुलिस उन ठिकानों तक पहुँचपाती है ?क्या विभाग शासन प्रशासन इस ठग और साथियों के करोड़ो रुपयों की सम्पत्ति का पता लगा पाती है ?क्या लोगों के करोड़ो रुपयों की वापसी अब सम्भव है या फिर महाठग और साथियों ने लोगों को लखपति करोड़पति बनने का झूठा सपना दिखाकर सारे पैसे खुद अंदर कर लेने के फिराक में है । हकीकत अब लोगों के सामने आने के बाद अब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब लोग पुलिस की मदद लेंगे ? क्या और भी एजेंटो और साथियों के नाम उजागर होंगे ?क्या तथाकथित गर्लफ्रैंड ऋतु साहू पर पुलिस शिकंजा कस पाएगी? क्या थाना सरसींवा में इन ठगों के विरुद्ध और भी मामले दर्ज होंगे? क्या शिवा के पास फंसे लोगों की गाढ़ी कमाई की वापसी हो पाएगी ? या लोग अब भी ठग शिवा से उम्मीद बांधे इंतजार में माथा पीटते रहेंगे ।
इस बड़ी कामयाबी के पीछे जिला कप्तान एसपी पुष्कर शर्मा,एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल,डीएसपी अविनाश मिश्रा,सायबर प्रभारी विक्कू ठाकुर,एसडीओपी विजय ठाकुर,थाना प्रभारी टीकाराम खटकर सहित पूरे विभाग की मेहनत रंग लाई । वही प्र.आर. फागू निराला, सुमत डहरिया, धनेश्वर उरांव, रायपुर की एसीसीयू की टीम एवं थाना सरसीवां सभी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
इस हाईप्रोफाइल मामले में रायकोना निवासी ठगी के मुख्य आरोपी शिवा साहू ,रमेश साहू सहित कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है । लोग ठगी से बचने जागरूक रहें कम समय मे अधिक मुनाफे के लालच मे न पड़ें । जैसे जैसे आवेदन आएंगे आगे हम जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करेंगे । आगे जांच कार्यवाही के लिए आरोपियों की रिमांड लेने की भी तैयारी विभाग कर रही है ।
पुष्कर शर्मा ,पुलिस अधीक्षक सारंगढ बिलाईगढ़