श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति ने निकाली अक्षत कलश की शोभा यात्रा।

बिलाईगढ़ – 17 दिसम्बर को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति दवारा बिलाईगढ नगर में अक्षत कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी आगवानी समस्त नगर वासियों ने की और कलश का दर्शन एवं चौक चौराहों पर हुआ भव्य स्वागत । वही दोपहर 2 बजे समलाई माता मंदिर से शंखनाद एवं पूजन के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हआ, यात्रा में क्रमशः सर्व प्रथम ध्वज वाहिनी, ढोल ताशा बैंड पालटी राम दरबार रथ, कलश वाहिनी सहित राम भक्त सम्मिलित हुए । यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग पर निकाली गई थी। तदपश्चात संघ रचना के सभी मंडलों एवं बस्तियों से आए हुए कार्यकर्ताओं को मण्डलशः कलश वितरित किया गया। इसके पश्चात सभी राम भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया जिसके साथ ही कार्यक्रम का मंगल समापन हुआ। और सभी मण्डलों तक एक साथ कलश पहुँचने पर कार्यक्रमों का आयोजन हआ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के सह समन्वयक सोमनाथ राकेश, खण्ड समन्वयक चिराग साहू, उपखण्ड समन्वयक सुकलाल साहू विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, एवं समिति के जयदीप पांडे, दीपक राकेश, पंकज राकेश, प्रतीक श्रीवास, सत्येंद्र देवांगन, विनायक शर्मा,दुर्गेश कैवर्त्य, संतोष दुबे, दिपक देवांगन, आकाश देवांगन, विकास देवांगन एवं अन्य बंधु भगिनी बढ़ी मात्रा में उपस्थित रहे।