छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला प्रतापगढ़ में हुआ न्योता भोजन का आयोजन।

बिलाईगढ़– प्राथमिक शाला प्रतापगढ़ में हुआ न्योता भोजन कार्यक्रम, विदित हो कि विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला प्रतापगढ़ के प्रधान पाठक योगेश कुमार साहू के जन्म दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र डीपापारा सलिहा के समस्त शिक्षकगण, प्राथमिक शाला प्रतापगढ़ के समस्त बच्चे एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण की उपस्थिति में न्योता भोजन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तत्पश्चात बच्चों को खीर पूरी दाल सब्जी एवं मिठाई वितरण किया। साथ साथ ही इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री साहू द्वारा समस्त बच्चों को कॉपी पेन वितरण किया गया।

इस न्योता भोजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष श्रीवास प्रधान पाठक, मनीष साहू संकुल समनायक, पीयूष बर्मन प्रधान पाठक, जैतराम डडसेना प्रधान पाठक, जागेश्वर प्रसाद गहिर, शैलेंद्र कटकवार, धर्मेंद्र साहू, राजू साहू, धनेश्वर चंद्रा,कृष्ण कुमार नाग, बसंत पटेल, रामगोपाल टांडे लवकुमार भोई एवं उत्तर सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button