छत्तीसगढ़

कांग्रेस विधायक का नगर पंचायत भटगांव की कार्यशैली से नाराज, किया चक्काजाम

भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार

बिलाईगढ़ – कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत भटगांव में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम। विधायक का आरोप है कि नगर के व्यवसायिक परिसर में बनी 23 दुकानों की नीलामी गलत तरिके से की गई, जिसकी जानकारी नगर के किसी भी व्यक्ति को नहीं हैं। जिसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर को शिकायत की गई थी और दोबारा नीलामी करने सहित जाँच करने माँग की गई थी लेकिन अब तक उस मामलें में कोई कार्रवाई नही की गई। नगर के व्यवसायिक परिसर का नाम देश के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहरलाल नेहरू के नाम पर था जिसे भी बदलकर प. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया गया हैं। जिसके कारण काँग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर हुआ।

इसके साथ ही अन्य मांग जैसे नगर पंचायत द्वारा करोड़ो की राजस्व हानि पहुँचाने , नगर के बुकिंग कार्यालय को बेचने, नगर के कांजी हाऊस को भी बेचने के आरोप लगाये गये साथ ही पी.एम.आवास जैसे जनहितैषी योजनाओं में पैसों की लेनदेन करने के भी आरोप लगाए है। साथ ही नगर के अन्य कई मुद्दों पर जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की माँग की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस जंग लगे लोहे के टुकड़े की तरह है और यह रियलिटी शो ‘बिग बास’ के घर जैसा दिखने लगी है क्योंकि नगर पंचायत में कांग्रेस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस से ही है। सत्ता से वंचित होने के बाद कांग्रेस के सभी नेता एक- दूसरे के ऐसे तड़प रहे हैं, जैसे बिन पानी मछली तड़पती है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी खराब होती जा रही है कि 2024 के बाद अगले 5-10 सालों में जब लोग इसके बारे में बात करेंगे तो उनके बच्चे पूछेंगे कि कांग्रेस कौन है? अगले कुछ वर्षों में कांग्रेस उसी तरह विलुप्त हो जाएगी, जिस तरह धरती से डायनासोर गायब हो गए।

एसडीएम बिलाईगढ़ स्निग्धा तिवारी ने बताया कि विभिन्न मांगो को जांच कर उचित कार्यवाहीं की जाएगी। नीलामी में के संबंध में मैने सीएमओ से जवाब मांगा जिसमें आवदेन में त्रुटि की निरस्त बताया गया है। आगे मेरे द्वारा आवदेन की जांच की जाएगी। साथ नगर की व्यवसाहिक परिसर के नाम में परिवर्तन को लेकर जवाब लिया जिसमें सीएमओ ने बताया कि सभी परिषद के मेंबर है उनके प्रस्ताव से ही नाम में परिवर्तन किया गया है। और इसे शासन द्वारा परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। इसको पुनः परिषद के प्रस्ताव से ही नाम में परिवर्तन किया जा सकता है।

दस सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग

  • नगर पंचायत भटगांव में व्यावसायिक परिसर के निलामी में राजस्व की हानी हुई है, इसकी जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
  • गौरव पथ के पास व्यवासायिक परिसर निर्माण, बिना भूमि आवंटन कर कर दिया। रोक लगाई जाने के बाद भी निर्माण कार्य PWD की जमीन में किया गया। यह पूरी तरह से अवैध है। इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है, दुर्घटना भी होती है।
  • शासन के आदेश के बिना और बिना इस्‍तीहार दिए युकिग कार्यलाय को बेच दिया गया है, यह व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए किया है। इसको निरस्‍त कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
  • पूराने नगर पंचायत कार्यलय के अस्तित्व को खत्‍म करने ऑफिस के सामने व्यावसायिक दुकान बनाई जाना, इससे पौनी पसारी जाने के रास्ते में रुकावट हो रही है। इसकी जांच कर निरस्‍त किया जाए।
  • पूराने नगर पंचायत कार्यलय के अस्तित्व को खत्‍म करने ऑफिस के सामने व्यावसायिक दुकान बनाई जाना, इससे पौनी पसारी जाने के रास्ते में रुकावट हो रही है। इसकी जांच कर निरस्‍त किया जाए।
  • पुराने नगर पंचायत ऑफिस में पोस्ट ऑफिस होने और रास्ता नहीं होने से परेशानी हो रही है। उचित कार्रवाई की जाए।
  • सांस्‍कृतिक भवन के सामने जमीन को व्यक्ति विशेष को बेच दी, इससे भवन के पार्किंग में समस्या, जांच कर निरस्त की जाए।
  • कांजी हाउस को बिना निविदा और शासन प्रशासन की बिना अनुमति बेचना व हरा भरा विशाल बरगद का पेड़ काट दिया। इसकी जांच कराई जाए।
  • कम्‍युनिटी हेल्‍थ सेंटर के सामने गार्डन का निमार्ण, जो कि आने वाले समय में अतिरिक्त भवन निमार्ण में बाधा बनेगी। इसकी जांच कराई जाए।
  • पशु अस्‍पताल के सामने गार्डन निर्माण, जो कि भविष्य में अतिरिक्त भवन बनाने में बाधा बनेगा। इसकी जांच होनी चाहिए।
  • प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों से भारी पैसे का लेनदेन होने का पता चला है, इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button