छत्तीसगढ़
सेट परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून
प्रोफेसर पद के लिए अनिवार्य है सेट परीक्षा उत्तीर्ण होना

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 जून 2024 – प्रोफेसर पद के लिए अनिवार्य छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट) 2024 के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापमं) ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। जारी कार्यक्रम अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 09 जून 2024 है, जिसका त्रुटि सुधार 10 से 12 जून 2024 के मध्य किया जा सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस परीक्षा की संभावित तिथि 21 जुलाई 2024 है। सीजी व्यापमं की अधिकृत वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ (व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट) से इस परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है और ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।