पार्षद.. गुनीराम साहू ने सीसी रोड का किया भूमि पूजन…

कसडोल – लगातार विकाश की योर अग्रसर वार्ड क्रमांक 09 (पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड) में पुनः मुडन पारा (डाकपरा ) मोहल्ला एवं वार्डवासीयो के आवश्यक मांग अनुसार बीते दिवस दिनांक 14/03/24 सुबह नारियल तोड़कर सीसी रोड निर्माण का श्रीगणेश किया गया । बताना चाहूंगा की वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद गुनीराम साहू निरंतर जनहित कार्यों पर विशेष ध्यान देते है। 06 जनवरी 2020 को वार्ड पार्षद के रूप में शपथ लेने पश्चात वार्ड की,मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी पर विशेष ध्यान देते हुए आज तक नजर आ रहे है ।
ज्ञात हो की इनके पहले वार्ड के गतवा पारा में विगत वर्षो से वार्डवासियो के मांग पर आंगनबाड़ी निर्माण कराया गया जहा नवनिहाल बच्चो की प्रारंभिक शिक्षा मिल रही है। वही पचरी रिपरिंग पेच वर्क, मूडन पारा पानी की समस्या को देखते हुए बोर खनन, गतवा तालाब के ऊपर बोर खनन, चबूतरा निर्माण, गतवा तालाब महिला घाट स्थित सामुदायिक भवन रिपेरिंग के साथ चैनल गेट निर्माण ,मुंडन तालाब के महिला घाट में अहाता निर्माण,पुराना शिव मंदिर में बैठने एक सार्वजनिक कार्य हेतु मंच निर्माण, मूडन तालाब के चारो योर बिजली पोल निर्माण, वार्ड 09 यूको बैंक से शिव जनरल स्टार्स तक सीसी निर्माण, बजरंग चौक से संतोषी मंदिर शिव जनरल स्टार्स तक सीसी रोड निर्माण के आलावा वार्ड में किसी का सुख दुख में जनसेवक एवं पार्षद गुनीराम साहू का विशेष योगदान रहता है । भूमि पूजन में वार्ड 09 के वरिष्ट शिक्षक रामकुमार साहू, शिव कुमार साहू(गोलू साहू) विष्णु यादव पूर्व एल्डरमेन, पिंटू साहू उपाध्यक्ष यूथ क्लब समिति कसडोल, रमेश साहू बिल्डिंग ठेकेदार, तेज पाठक, बाबूलाल साहू, राजेंद्र श्रीवास, ओमप्रकाश यादव, गंगा राम यादव, कोठिया साहू,दुखुराम साहू,गोपाल साहू सचिव नगर साहू संघ,हरेंद्र साहू, एवं अन्य लोग रहे उपस्थित।